संभल, जनवरी 21 -- संभल। संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश कोर्ट ने 13 जनवरी को दिया था। आदेश मिलने के बाद पुलिस साठा की संपत्तियों का डाटा तैयार करने में जुट गई। संपत्तियों का डाटा पुलिस लगभग तैयार कर चुकी है। बुधवार को चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। 24 नवंबर 2024 को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार युवकों की मौत के अलावा पुलिस व प्रशसनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जांच में सामने आया था कि शारिक साठा ने अपने गुर्गे गुलाम और मुल्ला अफरोज के माध्यम से हिंसा कराई थी। कोतवाली पुलिस ने शारिक साठा के खिलाफ चार लोगों की हत्या के मामलों में अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। वह सभी मामलों में फरार है। बिलाल और नईम की हत्या के मामले...