संभल, फरवरी 5 -- संभल हिंसा के 11 आरोपियों की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमें पुलिस पर पथराव करने वाली आरोपी महिला की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। शेष आरोपियों की जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 12 व 13 फरवरी की तिथि तय की गई है। शाही जामा मस्जिद के 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। कई पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से आरोपियों को चिंहित करते हुए थाना नखासा व कोतवाली संभल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें काफी संख्या में पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बुधवार को जिला न्यायालय स्थित अपर एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में नौ आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिसमें नखासा थाना क्षेत्र की फरहाना की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। उस पर पुलिस टीम पर पथराव करने का आर...