संभल, अप्रैल 21 -- 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए पथराव और आगजनी की घटना में शामिल एक और आरोपी को नखासा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद आसिफ, निवासी अंजुमन मदरसा के पास दीपा सराय को कल्याणपुर चौराहा के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने उपद्रव में शामिल होने और वाहनों में तोड़फोड़ कर पुलिस पर जानलेवा हमला करने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद आसिफ सम्मन शहीद हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सुबहान उर्फ मुन्ना और अन्य लोगों के कहने पर हिंसक भीड़ का हिस्सा बना। 24 नवंबर को जामा मस्जिद क्षेत्र में हुए सर्वे के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा, पक्का बाग और नखासा चौराहा इलाके में भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। आरोपी ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस बल पर पथराव किया और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी की थी। इस घटना के ...