संभल, फरवरी 17 -- शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टर अब और स्पष्ट रूप से शहर में लगाए जाएंगे। पुलिस अब इन पोस्टरों को फ्रेम में तैयार कर सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की तैयारी कर रही है। अब तक पुलिस ने जामा मस्जिद और एकता चौकी की दीवारों पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए थे, लेकिन अब चौधरी सराय और चंदौसी चौराहे जैसे मुख्य इलाकों में भी इन पोस्टरों को फ्रेम में लगाकर सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस प्रशासन इस बार पोस्टरों को सिर्फ चिपकाने के बजाय फ्रेम तैयार करा रहा है, ताकि वे अधिक समय तक लगे रहें और कोई उन्हें हटाने या नष्ट करने की कोशिश न कर सके। इससे जनता को उपद्रवियों की पहचान करने में भी आसानी होगी। पुलिस प्रशासन इन 74 उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर रहा है। पोस्टरों के जरिए आम जनता...