संभल, जुलाई 1 -- संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने सोमवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का बयान दर्ज करने से फिलहाल इनकार कर दिया है। आयोग के सचिव सोहनलाल ने उन्हें सूचित किया कि उनका अनुरोध पत्र प्राप्त हो चुका है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा कि उनका बयान दर्ज किया जाएगा या नहीं। इस पर प्रतिक्रिया के स्वरूप में अमिताभ ठाकुर ने आयोग को 28 पृष्ठों का विस्तृत लिखित बयान दो संलग्नकों सहित ईमेल और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा है। अपने बयान में उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी तरह से एकपक्षीय और हठधर्मी रवैया अपनाया, जिससे हालात बिगड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी की सच्चाई को छिपाया गया। ठाकुर ने अपने आरोपों के समर्थन म...