बुलंदशहर, जुलाई 5 -- संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार दूल्हे की अनियंत्रित बोलेरो इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा कर पलट गई थी, जिसमें दूल्हा सहित खुर्जा निवासी दूल्हे की मामी और उसका आठ माह के बेटे की मौत से परिवार में मातम पसर गया। खुर्जा के मोहल्ला पंजाबियान निवासी देवा अपनी पत्नी मधु (20 वर्ष) और आठ माह के बेटे गणेश के साथ सम्भल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सूरज (20) पुत्र सुखराम के साथ बोलेरो में सवार होकर बारात में शामिल होने बदायूं जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरतौल गांव में जा रहे थे। करीब दो किमी दूर बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज के गेट के बगल में दीवार से टकरा कर पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला। ह...