अमरोहा, नवम्बर 29 -- हसनपुर, संवाददाता। संभल हादसे के बाद निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर जिले में अनाधिकृत कार, डीसीएम व बस आदि का प्रवेश रोकने के लिए मंगरौली टी प्वाइंट पर बड़े पत्थर रखकर अवरोधक लगा दिए गए हैं। उधर, संभल के खिरनी व बहजोई के नजदीक एंट्री प्वाइंट पर भी पत्थर की दीवार लगाकर एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। हालांकि, बाइक चालक इसके बाद भी किसी तरह एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर फर्राटा भर रहे हैं। मेरठ से प्रयागराज तक 36230 करोड़ की लागत से बन रहा 594 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गुजर रहा है। कुल लंबाई के एक्सप्रेसवे को टुकड़ों में बांटकर निर्माण कार्य पूरा किया गया है। हापुड़ के शंकराटीला पुल से बदायूं तक 130 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अगले वर्...