मुरादाबाद, जुलाई 6 -- संभल/जुनावई। बारात के लिए निकले थे, लेकिन गांव लौटीं पांच लाशें..... जुनावई के हरगोविंदपुर गांव में शनिवार को ऐसा मंज़र देखने को मिला, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शुक्रवार को जुनावई में हुए सड़क हादसे में आठ युवकों की मौत के बाद जब एक साथ पांच शव गांव पहुंचे, तो हर गली में सन्नाटा और हर घर में मातम पसर गया। जिस घर में एक दिन पहले से ढोलक की थाप गूंज रही थी, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और आहें थीं। गांव के रहने वाले सुखराम के 20 वर्षीय बेटे सूरज की बारात शुक्रवार शाम सिरसौल (बिल्सी) के लिए निकली थी। लेकिन जुनावई कस्बे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई और पलट गई। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। शनिवार को जब शव गांव पह...