संभल, मार्च 8 -- संभल सीओ अनुज चौधरी के हाल ही में होली को लेकर दिए गया बयान सुर्खियों में है। जिसके बाद अब डीएम ने सख्ती का रूख अख्तियार किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनकी और एसपी की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देगा। दरअसल बीते गुरुवार को संभल कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था अगर किसी को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। इस बयान ने व्यापक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी। आम आदमी से लेकर विपक्ष तक इस बयान की आलोचना की। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने कहा, 'शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि ब...