नई दिल्ली, मई 3 -- Sambhal CO Anuj Chaudhary transferred: संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इस साल होली के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। संभल सर्किल से हटाकर उन्‍हें चंदौसी सर्किल में तैनात किया गया है। हालांकि यह सर्किल भी संभल जिले का ही हिस्‍सा है। अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक भाटी संभालेंगे। उन्‍होंने अपना चार्ज ले भी लिया है। बताया जा रहा है कि यह परिवर्तन कानून-व्‍यवस्‍था को और चुस्‍त-दुरुस्‍त बनाने और स्‍थानीय संवेदनशीलता को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है। हालांकि पुलिस महकमे की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संभल के सीओ अनुज चौधरी के अलावा भी कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बहजोई सर्किल में तैन...