संभल, जून 17 -- बिजली चोरी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मंगलवार को छह लाख रुपये की निर्धारित राशि बिजली विभाग में जमा कर दी। इसके साथ ही उनके आवास की बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिसंबर 2024 में दर्ज हुए इस मामले में सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया था, जिसे उन्होंने अदालत में चुनौती दी थी। मंगलवार को सांसद के अधिवक्ता फरीद अहमद, मोहम्मद नईम, कासिम जमाल एडवोकेट और सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली अधिशासी अभियंता नवीन गौतम के कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं ने अदालत के निर्देशानुसार छह लाख रुपये का ड्राफ्ट विद्युत वितरण खंड में सौंपा। अधिशासी अभियंता ने पुष्टि की कि जल्द ही कनेक्शन बहाल कर दिया जाएगा। यह मामला 17 दिसंबर 2024 से जुड़ा है, जब सांसद क...