संभल, जून 22 -- जनपद में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने तकनीक को हथियार बनाया है। 'संभल संवाद ऐप' के माध्यम से अब आमजन घर बैठे ही बेझिझक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत कर सकते हैं। यह पहल न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि इसका सीधा असर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि कई मामलों में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो चुकी है। संभल संवाद ऐप को जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि जनता और शासन के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार, कार्य में लापरवाही या अनुचित मांगों की शिकायत दर्ज करा सकता है। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। कोई भी ...