कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद को एक वर्ष पूरा होने पर शहर में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे हरिहर मंदिर के परीकोटे की लगभग 2.5 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन यात्रा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। हालांकि देर शाम तक पदयात्रा की कोई अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी। बता दें कि संभल की जामा मस्जिद के पहले हरिहर मंदिर होने का दावा ठीक एक साल पहले 19 नवंबर 2024 को कोर्ट में दायर किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसी शाम यहां एडवोकेट कमीशन सर्वे किया गया था। 24 नवंबर 2024 को जब दूसरी बार सर्वे के लिए टीम पहुंची तो इलाके में हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। महं...