संभल, जून 29 -- जिले में विकास के नाम पर हरियाली की बलि दी जाएगी। संभल-गवां मार्ग के चौड़ीकरण का शुरू हो रहा है। खिरनी से लेकर रजपुरा क्षेत्र के केसरपुर तिराहा तक सड़क चौड़ी और बेहतर होगी। इस परियोजना से एक तरफ जहां यातायात सुगम और तेज होगा, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। इस चौड़ीकरण के तहत संभल रेंज में 1068 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। ये सभी पेड़ सड़क के दोनों किनारों पर स्थित हैं, जो राहगीरों को छांव देने और धूल को रोकने में मददगार थे। वहीं, मारगपुर से केसरपुर तिराहे तक गुन्नौर रेंज में भी करीब 1000 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलेगी। इस संबंध में उपक्षेत्रीय वन अधिकारी उसमान अली ने जानकारी दी कि संभल रेंज में 1068 पेड़ काटे जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। कटाई का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। वहीं गुन्नौर रेंज में भी इस...