नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- यूपी में संभल की जामा मस्जिद में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) मेरठ मंडल की टीम से हुई अभद्रता के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। कार्रवाई की शुरुआत होते ही मस्जिद कमेटी के भीतर की रार खुलकर सामने आ गई है। मस्जिद के सदर ने मोहम्मद काशिफ को बाहरी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं मोहम्मद काशिफ ने खुद को कमेटी का सेक्रेटरी बताते हुए एक पत्र भी सार्वजनिक किया है और सदर पर राजनीतिक लाभ लेने जैसे आरोप लगाए हैं। एएसआई द्वारा सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिए जाने के बाद मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट का कहना है कि टीम से अभद्रता करने वाला मोहम्मद काशिफ कमेटी का वैध सदस्य नहीं, बल्कि बाहरी व्यक्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि काशिफ ने फर्जी ट्रस्ट बना रखा है। उसके माध्यम से धन उगाही का काम चलता है, मस्जिद प्रशासन...