संभल, नवम्बर 19 -- संभल। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में मिली शिकायत के बाद मंगलवार को संभल प्रशासन ने करीब 90 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित 13 सदस्यीय राजस्व टीम ने मंगलवार को गांव हसनपुर मंजब्बता में भूमि की पैमाइश का कार्य प्रारंभ किया। मामला थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव हसनपुर मंजब्बता का है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गांव की विभिन्न श्रेणी की सरकारी भूमि, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, उस पर पूर्व सपा सरकार के दौरान अवैध कब्जे करा दिए गए थे, जिससे राजस्व को भारी नुकसान हुआ। शिकायत में कुल 12 गाटा संख्याओं पर कब्जे का उल्लेख था। शिकायत के आधार पर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने नायब तहसीलदार अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक और 12 लेखपालों की टीम गठित की। टीम ...