संभल, अप्रैल 20 -- जनपद में मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने एक बड़ी कार्यवाही की है। इसके तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 43 अभियोगों से संबंधित मादक पदार्थों को इंसीनेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। डिस्पोजल की कार्यवाही के दौरान 82.35 किलोग्राम डोडा, 0.369 ग्राम स्मैक, 0.855 ग्राम चरस, और 2.798 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया, कुल मिलाकर 86.372 किलोग्राम मादक पदार्थों का विनिष्टीकरण किया गया। यह प्रक्रिया कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसेलिटी इकाई, यूपी सीडा इंडस्ट्रियल एरिया बाबराला में स्थित इंसीनेटर के माध्यम से की गई। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत इस निस्तारण प्रक्रिया को न्यायिक पर्यवेक्षण में किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किय...