संभल, अक्टूबर 16 -- संभल में इंडियन फ्रोजन फ्रूट के मालिक इमरान-इरफान ब्रदर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी 75 घंटे से अधिक समय से जारी है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। गुरुवार सुबह चौथे दिन 9 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई संभल कोतवाली क्षेत्र के चिमयावली स्थित फैक्ट्री और हयातनगर के भूड़ा स्थित आवास पर की जा रही है। करीब 70 गाड़ियों में सवार होकर 120 से अधिक अधिकारी इस जांच में लगे हैं, जिनके लिए भोजन की व्यवस्था शहर के होटलों से की गई है। फैक्ट्री और आवास पर पीएसी तैनात है। जांच के दौरान बोगस फर्मों के दस्तावेज मिलने से इमरान-इरफान ब्रदर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके बाद विभाग ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे। हालांकि कुछ ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो गई है, जैसे कि इमरान के ससुराल नाला, समधी ताहिर कुरैश...