संभल, अक्टूबर 16 -- देश की बड़ी मीट निर्यातक कंपनियों में शामिल इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई बीते करीब 65 घंटे से जारी है। सोमवार सुबह से चिमियावली गांव स्थित कंपनी मुख्यालय, संचालक हाजी इमरान कुरैशी, और उनके सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा स्थित आवास पर कार्रवाई चल रही है। मंगलवार दोपहर को कारोबारी के चन्दौसी निवासी रिश्तेदार के यहां टीम पहुंची थी, वहां रात करीब दो बजे तक कार्रवाई की गई। कंपनी मुख्यालय और कारोबारी के घर पर पुलिस और पीएसी की सुरक्षा के बीच कार्रवाई जारी रही। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 1000 करोड़ रुपये बताया जाता है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग की टीम कई दिनों से साक्ष्य जुटा रही थी। हाजी इमरान कुरैशी की चिमियावली में इंडिया फ्रोजन फूड फैक्ट्री है। वहीं चिमियावली में दो ...