संभल, मई 31 -- जनपद में इन दिनों तेज गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आसमान में कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है, लेकिन उमस और गर्म हवाओं के कारण लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष मानसून सामान्य से 10 दिन देरी से आने की संभावना है। हालांकि, विभाग ने अगले 5 दिनों के भीतर हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तपते सम्भल वासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। तेज धूप और लू के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। व्यापारियों की दुकानें जल्दी बंद हो रही हैं और सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति पर असर पड़ा है। बुजुर्ग और छोटे बच्चों की सेहत को लेकर परिजन चिंतित हैं। गर्मी के कारण बिज...