संभल, जून 1 -- नगर पालिका क्षेत्र में जल कर वसूली को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब 33,000 घरों के मुकाबले सिर्फ 8,593 टैप वाटर कनेक्शन दर्ज हैं, जबकि कई घरों में अनधिकृत रूप से समरसेबल पंप का उपयोग किया जा रहा है। इस गड़बड़ी की वजह से नगर पालिका को हर महीने लाखों रुपये के जल कर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रतिवर्ष 8,593 कनेक्शनों से मात्र 30,93,480 की वसूली कर पा रही है, जबकि प्रत्येक कनेक्शन से 360 वार्षिक शुल्क लिया जाता है। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि इस स्थिति में सुधार लाने के लिए जल्द ही व्यापक सर्वे कराया जाएगा, जिससे अवैध व अनरजिस्टर्ड कनेक्शनों की पहचान हो सके और जल कर में इजाफा किया जा सके। ईओ डॉ. तिवारी ने कहा कि जल कनेक्शन का सर्वे पूरा होते ही टैप वाटर की संख्या में इजाफा होगा, जिससे नगर पालिका की राजस...