कार्यालय संवाददाता, फरवरी 22 -- Role of WhatsApp group in Sambhal violence: संभल में हुई हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पाया गया है कि 'सांसद संभल' नामक व्हाट्सएप ग्रुप में हिंसा फैलाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को सुबूत मिले हैं कि 22 और 24 नवंबर को हिंसा भड़काने के लिए इसी ग्रुप में मैसेज भेजे गए थे। इन संदेशों में भारी भीड़ जुटाने और सरकारी सर्वे को रोकने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलाम और उसके आका दुबई में बैठे शारिक साठा की बातचीत से साफ हो गया है कि वे 24 नवंबर को हर हाल में हिंसा कराने के इरादे से काम कर रहे थे। 23 नवंबर को गुलाम और शारिक साठा की बात हुई थी। साठा ने कहा था कि अगले दिन सर्वे किसी भी कीमत पर नहीं होने देना है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र किया गया और मा...