संभल, नवम्बर 6 -- पांच दिन पहले रेलवे फाटक संख्या 36 बी के पास बड़ा हादसा हुआ था, जब ट्रांसफार्मर सहित कई बिजली के पोल गिर पड़े थे। गिरे हुए पोल लकड़ी के खोखों पर जा गिरे, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। घटना के बाद उम्मीद थी कि विद्युत विभाग नगर में लगे पुराने और जर्जर पोलों की मरम्मत या बदलने की कार्रवाई करेगा, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं दिखा। शहर के कई इलाकों में अब भी गले हुए पोल खतरनाक स्थिति में खड़े हैं, जो कभी भी बड़ा हादसा बन सकते हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी जान-माल का नुकसान न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...