संभल, दिसम्बर 20 -- आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर बहजोई थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा खजरा गांव के पास हुआ, जब बाइक पर सवार परिवार एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर से टकराने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए और कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा। बाइक सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। कैंटर में फंसे चालक को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काटकर सुरक्षित बाहर निकाला। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया कमालपुर गांव निवासी सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (30), बेटा प्रतीक (10) और परिवार का अन्य सदस्य संजय (40) ...