संभल, मई 17 -- हाईटेशन जर्जर लाइन का तार टूटकर बालिका के ऊपर गिरने बालिका झुलस गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ले वालों ने घटना के विरोध में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर के मोहल्ला लोहिया कॉलोनी निवासी नरेश यादव की पुत्री पूजा 9 वर्ष सड़क पर निकल रही थी। तभी उसके ऊपर हाईटेशन लाइन का तार टूटकर कंधे पर आ गिरा,जिससे वह गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गई। फाल्ट की आवाज से मोहल्ले के लोग जमा हो गये। डंडे से तार हटाकर बालिका को उठाया। परिजन आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले गये। घटना से आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मोहल्ले के राकेश यादव ने बताया कि यह हाईटेशन लाइन काफी पुरानी है, इसके तार अक्सर टूटते रहते हैं लेकिन शिकायत के बाद भी इन्हें सही नहीं किया जाता। मोहल्ले के सोमेश व नरेश न...