संभल, नवम्बर 17 -- कैलादेवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हरिहर मंदिर पदयात्रा की रूपरेखा और उद्देश्य साझा किए। पदयात्रा अंतरराष्ट्रीय हरिहर सेवा के सानिध्य में 19 नवंबर (बुधवार) सुबह 11 बजे कैला देवी धाम से प्रारंभ होगी। श्रद्धालु मोतीनगर तक वाहनों से पहुंचेगी और वहां से लगभग ढाई किलोमीटर की पैदल पदयात्रा करते हुए । हरिहर मंदिर परकोटी परिक्रमा करेंगे और उसी मार्ग से वापस कैला देवी धाम लौटेंगे। महंत ऋषि राज गिरी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक सनातनियों तक जानकारी पहुंचाना, धर्म स्थल की विरासत को संरक्षित करना और समाज को आध्यात्मिक रूप से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण, विधि-सम्मत और प्रेमपूर्वक होगी। यात्रा में किसी प्रकार के भड़काऊ नारे, विवादित बयान या किसी समुदाय क...