मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- नगर में शिवसेना कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें संभल के हरिहर मंदिर जाने के लिए रणनीति तय की गई, इसको लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई। शुक्रवार को बैठक में शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा कि मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निर्देश पर बिलारी शिवसेना से 51 शिव सैनिक हरिहर मंदिर की परिक्रमा करने तथा आरती करने के लिए शनिवार 6 दिसंबर को शाम 5 बजे गाड़ी से संभल जाएंगे। सभी शिव सैनिक 5 बजे शिवसेना कार्यालय पर भगवा झंडा लेकर तैयार रहे। 25 साल से शिवसेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में आंदोलन कर रही है। जब तक मंदिर के कपाट संतो के लिए खोलें नहीं जाते, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा, संत...