संभल, मई 21 -- जनपद में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए इस वर्ष मानसून के दौरान 23 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी विभागों को उनके लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित विभागों को सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है ताकि पौधरोपण अभियान को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपन्न कराया जा सके। जिले में हरियाली को लेकर चलाए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। बीते दो वर्षों में जिले में 50 लाख से अधिक पौधे रोपे गए हैं, जिससे कई क्षेत्रों में हरियाली में वृद्धि दर्ज की गई है। इस वर्ष का अभियान और भी व्यापक होगा, जिसमें सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी सुनिश्च...