संभल, जुलाई 11 -- नखासा थाना क्षेत्र के ततारपुर संदल गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत हो गई। स्कूल से लौटते समय दोनों रास्ते में पड़े एक गहरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे, जहां डूबकर उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना या पास के ईंट भट्टे से मिट्टी उठान के कारण बना था, जिसमें हाल में हुई बारिश से पानी भर गया था। ततारपुर संदल गांव निवासी लोकेन्द्र सैनी का 11 वर्षीय बेटा निशांत और उनके छोटे भाई धर्मेंद्र सैनी का 10 वर्षीय बेटा प्रिंस सुजातपुर स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। निशांत कक्षा पांच और प्रिंस कक्षा तीन का छात्र था। गुरुवार दोपहर दोनों बच्चे स्कूल से साइकिल पर घर लौट रहे थे। रास्ते में गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास बने एक गहरे गड्ढे में बारिश का ...