संभल, मई 17 -- थाना जुनावई क्षेत्र के प्रसिद्ध सांकरा गंगा घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान अलीगढ़ निवासी दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से एक को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया, जबकि दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से 80 मीटर दूर शव को बरामद किया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव सीधे घर ले गए। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। अलीगढ़ जिले के दादों थाना क्षेत्र सिहानी गांव निवासी बंटी (25) पुत्र भुल्लन और सोनू (30) पुत्र अमर सिंह गंगा स्नान के लिए सांकरा घाट पर पहुंचे थे। स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को डू...