संभल, दिसम्बर 22 -- जिले में रविवार को सुबह और शाम के समय कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि बीते दिनों के मुकाबले कोहरा कुछ कम रहा, लेकिन सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास और तेज कर दिया। दिनभर धूप न निकलने से लोग ठिठुरते नजर आए। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे और कई जगहों पर अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। रविवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जनपद में पूरे दिन बादल और धुंध छाई रही। जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। सुबह और शाम के समय कोहरा छाने से दृश्यता भी प्रभावित हुई। ठंडी हवाओं के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड का असर बाजारों में भी साफ नजर आया। आमतौर पर सुबह जल्दी खुलने वाले बाजार देर से खुले। जिससे चहल-पहल कम...