संभल, मार्च 2 -- संभल ब्लाक में शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध पीएम सूर्य योजना के कनेक्शन न लेने पर सैलरी रोके जाने की खबरों के बाद भड़का। कर्मचारियों ने बैठक कर नाराजगी जाहिर की और होली से पहले वेतन जारी करने की मांग उठाई। कोतवाली संभल क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित ब्लॉक संभल परिसर में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य योजना के तहत मुफ्त सोलर कनेक्शन लेने का दबाव डाला जा रहा है और जो कर्मचारी कनेक्शन नहीं ले रहे, उनकी सैलरी रोकी जा रही है। सूचना पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राय ब्लॉक संभल पहुंच...