संभल, सितम्बर 14 -- तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर इंसानियत पर भारी पड़ा। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 बजे मौहल्ला लुधियाना के पास हुआ, जहां मनोज उर्फ गुर्जर नामक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनोज सड़क पर गिर पड़ा और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। मनोज चंदौसी के मौहल्ला चुन्नी का रहने वाला था। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, और मनोज लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चंदौसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही खबर परिजनों तक पहुंची, अस्पताल में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों की ...