संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार शाम भगवान कुमार कार्तिकेय का प्रकट दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर इस अवसर पर भक्तों से खचाखच भरा रहा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ अपने इष्टदेव का जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर भजन-कीर्तन से हुई, जिसके पश्चात भगवान कुमार कार्तिकेय की आरती संपन्न हुई। भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएँ कीं। कार्यक्रम के संयोजक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान कुमार कार्तिकेय भगवान शंकर के पुत्र हैं और कुमार तनय वैश्य समाज स्वयं को उनका वंशज मानता है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे समाज के लिए पावन और गौरव का प्रतीक है। हर वर्ष यह उत्सव भक्ति भाव से मनाया जाता है। कुमार तनय वैश्य सभा के अध्यक्ष अ...