संभल, दिसम्बर 18 -- जनपद में लगातार दूसरे दिन भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। आसमान में छाए घने बादलों और कोहरे के कारण ठंड में इज़ाफा हो गया है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 183 रहा। शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रही, जहां दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में दृश्यता लगभग 15 मीटर रही। बुधवार शाम छह बजे अचानक कोहरा घना हो गया, जो देर रात कुछ हल्का पड़ा। गुरुवार सुबह भी कोहरे का असर बना रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। वहीं हाईवे पर चलने वाले वाहन धीमी गति से चलते नजर आए, जिससे...