संभल, मई 31 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद दूसरे शुक्रवार को मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की गई। मस्जिद पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के सुरक्षा के घेरे में रही। सीओ नमाज संपन्न होने तक मस्जिद पर मौजूद रहे। डीएम-एसपी ने अधीनस्थ अफसरों के साथ जामा मस्जिद और शहर में भ्रमण किया। सुरक्षा इंतजामों के बीच नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हाईकोर्ट द्वारा 19 मई को दिए गए फैसले के बाद से ही शहर में प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को सुबह से ही शाही जामा मस्जिद क्षेत्र को सुरक्षा घेरा बना लिया गया। पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाया गया। मस्जिद परिसर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी गई।...