संभल, मार्च 14 -- इस बार होली के त्योहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया। पुलिस और जिला प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते जनपद में त्योहारी उल्लास के बीच शांति बनी रही। बाजारों में भले ही सन्नाटा पसरा रहा हो, लेकिन गली-मोहल्लों में रंग और गुलाल की धूम देखने को मिली। डीएम और एसपी समेत पूरी प्रशासनिक टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा था, और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। शाही जामा मस्जिद के आसपास विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना न हो। 46 साल बाद कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में खेली गई होली इस बार का होली महोत्सव ऐतिहासिक भी रहा क्योंकि 46 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद खग्गु...