संभल, अगस्त 8 -- संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने संभल दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में अब दंगाइयों, माफियाओं और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जहां अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था, वहीं आज कानून का राज स्थापित है। संभल अब शांति, सुरक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 'दंगाइयों को संरक्षण नहीं, शांति और सम्मान को समर्थन' की नीति पर चल रही है। अब कोई भी दंगा करता है तो उसके खिलाफ 24 घंटे के भीतर कठोर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि संभल में जब मंदिर सर्वे के दौरान उपद्रव हुआ, तो तुरंत सुरक्षा बल तैनात कर शांति बहाल की गई, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। योगी ...