संभल, अक्टूबर 14 -- दीपावली पर्व से पहले शहर में कानून-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसेंस धारकों और असलहा विक्रेताओं पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी और क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने शहर में स्थित असलहा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तीन असलहा दुकानों को चेक किया, जिनमें संभल की दो दुकानें व हयातनगर क्षेत्र की एक दुकान शामिल थीं। अधिकारियों ने दुकानों में रखे गए हथियारों के स्टॉक, कारतूसों की संख्या, और उनके क्रय-विक्रय से जुड़ी एंट्री, रिकॉर्ड और दस्तावेजों की गहन जांच की। कारतूस खरीदने वालों से आधार कार्ड जमा कराए जा रहे हैं या नहीं, इस बिंदु को भी विशेष रूप से परखा गया। साथ ही यह भी देखा गया कि कहीं नियम विरुद्ध...