संभल, मार्च 9 -- यूपी के संभल में चंदौसी क्षेत्र में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही लाउडस्पीकर को कब्जे में भी ले लिया है। इससे पहले भी संभल प्रशासन ने कई स्थानों पर लाउडस्पीकर उतरवाए थे। साथ ही अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने की भी हिदायत दी थी। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर को जब्त...