संभल, मार्च 5 -- एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देशन में जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी यातायात संतोष कुमार और यातायात प्रभारी प्रमोद मान के नेतृत्व में संभल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीटबेल्ट और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत 502 चालान किए गए। साथ ही, कस्बे में रोड किनारे खड़े अवैध वाहनों और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की गई। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा तीन सवारी बैठाने वालों के चालान किए गए। संभल तिराहा बहजोई पर यातायात प्रभारी प्रमोद मान के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। वि...