संभल, जून 29 -- संभल बहजोई हाईवे चौड़ीकरण के चलते हयातनगर स्थित ऐतिहासिक याकूब अली शाह चिश्ती दरगाह को शिफ्ट किया जा रहा है। 150 टन वजनी इस इमारत को करीब 30 फीट पीछे खिसकाया जा रहा है। शिफ्टिंग कार्य के लिए 150 हाइड्रोलिक जैक और लगभग 20 कुंतल रेलिंग का उपयोग किया जा रहा है। करीब एक महीने में पूरा होने वाले इस कार्य का आधा हिस्सा पूरा हो चुका है। अब तक दरगाह को 12 से 13 फीट तक पीछे खिसकाया जा चुका है। प्रतिदिन 10 से अधिक मजदूर 8 से 10 घंटे तक कार्य में लगे हुए हैं। यह दरगाह पिछले करीब 50 वर्षों से पीडब्ल्यूडी की सड़क पर स्थित थी। हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया था। निर्धारित समय सीमा पूरी होने पर कमेटी ने स्वयं ही शिफ्टिंग कार्य की जिम्मेदारी संभाली और स्थानीय मजदूरों तथा तकनीशियनों के स...