संभल, जुलाई 3 -- मुहर्रम के पवित्र अवसर पर जनपद सम्भल में ताजिया निर्माण की पारंपरिक तैयारी जोर-शोर से जारी है। ईद उल-फितर के बाद से ही यह कार्य शुरू हो चुका है और स्थानीय कारीगरों के अनुसार यह परंपरा सदियों पुरानी है। जिले के चमन सराय निवासी आसिफ खां का परिवार पिछले 50 वर्षों से इस कार्य को श्रद्धा और निपुणता से करता आ रहा है। आसिफ खां ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने लगभग 30 से 35 ताजिए बनाए हैं, जिन्हें सम्भल के अलावा रामपुर, बदायूं, बिजनौर और अमरोहा तक भेजा गया है। पहले यह संख्या 50 तक पहुंचती थी, लेकिन प्रशासनिक नियमों के चलते अब ताजियों की ऊंचाई 35-40 फुट से घटकर 10-12 फुट तक सीमित कर दी गई है, जिससे न केवल लागत, बल्कि बिक्री पर भी असर पड़ा है। एक ताजिया तैयार करने में लगभग 8-10 कारीगरों की टीम को 10-12 दिन का समय लगता है। ताजिया बनाने ...