संभल, सितम्बर 15 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के देहली दरवाजा में सोमवार को मामूली बात पर मोहम्मद अफजाल पर पड़ोसी साहिब उर्फ शाहवेज ने कैंची से हमला कर दिया। आरोपियों ने बचाने पहुंचे परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी साहिब उर्फ शाहवेज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...