संभल, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष संभल जिले की होनहार बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परीक्षा के नतीजों में बेटियों का दबदबा इस बार और भी अधिक देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं की टॉप-10 सूची में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया। इस वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉप-10 सूची में कुल 16 छात्रों ने स्थान बनाया है। इनमें 9 बेटियां और 7 बेटे शामिल हैं। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में न केवल अधिक है, बल्कि बेटियों की बढ़ती भागीदारी और सफलता का भी संकेत है। वर्ष 2024 की बात करें तो हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में 14 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 9 बेटे और केवल 5 बेटियां थीं। 2023 में 16 बच्चों में 11 बेटे और 5 बेटियां टॉप-10 में थी...