संभल, मई 17 -- जिले में शनिवार की सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दी। बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान और लू के थपेड़ों के बीच हुई इस बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बना दिया। बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे आम जनजीवन कुछ समय के लिए सहज नजर आया। राह चलते लोगों ने बारिश की हल्की फुहारों का आनंद लिया और बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की इस फुहार को मौसम के बदले मिजाज का तोहफा बताया। किसानों को भी इससे उम्मीद जगी है कि अगर इसी तरह मौसम बना रहा, तो फसलों को भी फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...