संवाददाता, जनवरी 6 -- यूपी के संभल जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर बने दो अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। जबकि एक मकान स्वामी को कुछ दिन की मोहलत दी गई है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही। राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज गाटा संख्या 682 (कुल 880 वर्ग मीटर) भूमि पर असरार, अबरार हुसैन और बाबू द्वारा वर्षों से अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए थे। अतिक्रमण चिह्नित होने के बाद नोटिस जारी किए गए, लेकिन निर्धारित समय में कब्जा नहीं हटाया गया। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच नवंबर 2024 को अवैध कब्जा चिह्नित किया गया था। इसके बाद 14 नवंबर को मस्जिद कमेटी और तीनों भाइयों की ओर से इलाहाबा...