संवाददाता, जनवरी 4 -- यूपी के संभल के असमोली थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन पर बनी मदीना मस्जिद को लेकर प्रस्तावित प्रशासनिक कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोगों ने जिम्मेदारी दिखाते हुए शनिवार को स्वयं ढांचा हटाने की पहल शुरू कर दी। शनिवार को हथौड़ों से दीवारें तोड़ी गईं और निर्माण में लगा सामान सुरक्षित निकाल लिया गया, ताकि ध्वस्तीकरण के दौरान अधिक नुकसान न हो। असमोली थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर में गाटा संख्या 641 की नवीन पर्ती भूमि पर बिना अनुमति के मस्जिद का पक्का निर्माण किया गया था। राजस्व अभिलेखों में यह भूमि ग्राम समाज के नाम दर्ज है, जिसका कुल रकबा करीब 439 वर्ग मीटर बताया गया है। इस अवैध निर्माण को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। प्रशासन की ओर से 28 दिसंबर को नायब तहसीलदार बबलू कुमार के नेतृत...