संभल, जून 1 -- संभल जनपद में आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय और एमजीएम पीजी कॉलेज। सोमवार को आयोजित पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। इन तीनों केंद्रों पर कुल 1280 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 149 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शेष 1131 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग किया गया। प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक और एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। नगर प्रभारी सुधीर कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमा...