संभल, मई 4 -- संभल, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा शुक्रवार की रात व शनिवार को शहर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने ई-रिक्शा चार्जिंग के नाम पर हो रही बिजली चोरी पकड़ी। चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से 25 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विद्युत वितरण उपखंड तृतीय संभल के अंतर्गत शुक्रवार रात चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 15 किलोवाट क्षमता की सीधी विद्युत चोरी पकड़ी गई। मौके पर अवैध केबल डालकर बिना किसी स्वीकृत संयोजन के ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे। विभाग की टीम ने तुरंत कनेक्शन काटते हुए नियमानुसार कार्रवाई की। इसके अलावा शनिवार को विद्युत वितरण खंड संभल की टीम ने दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में 15 ई-रिक्शा चालकों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी चालक घरेलू कनेक्श...